हिंदी भाषी राज्यों में I.N.D.I.A को बढ़त तो N.D.A.को नुकसान पढ़िए क्या कहता है ताज़ा सर्वे

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:- देश में कुल मिलाकर 10 ऐसे प्रमुख हिन्दी भाषाई राज्य है, जहां की कुल आबादी में से 50 फीसदी से अधिक लोग हिंदी बोलते, पढ़ते और लिखते हैं. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल है. कुल मिलाकर इन राज्यों में 226 लोकसभा सीट है, जिस पर अगर किसी एक पार्टी को बढ़त मिल गई तो उसका केंद्र में सरकार बननी लगभग पक्का हो जाता है. विपक्ष की इंडिया अलायंस बनने के बाद हुए इंडिया टीवी सर्वे के मुताबिक, देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में एनडीए को 318 सीटें, इंडिया गठबंधन को 175 सीटें जबकि, अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं, अगर इन सभी हिंदी बेल्ट के 226 लोकसभा सीटों की बात करें तो यहां एनडीए को 183 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि विपक्ष के गठबंधन इंडिया को इन दस राज्यों में 44 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे के मुताबिक, इन राज्यों में सबसे अधिक लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में है, जहां एनडीए गठबंधन को NDA को 73 सीटें और INDIA अलायंस को 7 सीट मिलने का अनुमान है. बिहार में एनडीए को 24 सीटें और INDIA गठबंधन को 16 सीटें. राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में NDA को 21 और INDIA को चार सीट मिलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में बीजेपी नीत एनडीए को 24 सीटें तो वहीं, इंडिया अलायंस को 5 सीट मिल सकती हैं. सर्वे में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में एनडीए को 7 सीट और इंडिया गठबंधन को 4 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.

Ad
यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड को संवैधानिक वैधता दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज