उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अभियान शुरू करने के दिए निर्देश, जानिये धर्म से जुड़ा क्या है पूरा मामला

देवभूमि उत्तराखंड में अब सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने वाले छद्मवेशी पाखंडियों के खिलाफ सरकार ने बड़ा अभियान छेड़ने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जैसे पुराणों में असुर कालनेमि ने साधु का रूप धारण कर लोगों को धोखा दिया था, ठीक वैसे ही आज कई कालनेमि समाज में सक्रिय हैं, जो साधु-संतों का वेश धरकर विशेष रूप से महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। यह केवल धार्मिक आस्थाओं का अपमान नहीं, बल्कि सनातन परंपरा को कलंकित करने का कार्य है।
सरकार ने कहा है कि सनातन संस्कृति की मर्यादा और समाज में सौहार्द बनाए रखने के लिए आस्था के नाम पर अंधविश्वास और ठगी फैलाने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे पाखंडियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए और जनता को भी इनके झांसे से सतर्क किया जाए।
