पुलिसवालों से वसूली कर रहे थे जज साहब, घर के काम भी करवाए, हाईकोर्ट ने हटा दिया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साकेत कोर्ट के जज पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित जज को उनके पद से हटा दिया है।
हजरत निजामुद्दीन थाने में तैनात SHO पंकज कुमार ने साकेत कोर्ट के जज कार्तिक टपारिया पर दुर्व्यवहार और निजी कार्यों के लिए पुलिस बल के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। SHO का दावा है कि जज ने अदालत में उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें तथा अन्य पुलिसकर्मियों को निजी कामों में लगाया।
SHO पंकज कुमार के अनुसार, दिसंबर 2023 में जज कार्तिक टपारिया की शादी राजस्थान में हुई थी। इस दौरान निजामुद्दीन थाने से कुछ पुलिसकर्मियों को उनकी शादी में काम करने के लिए भेजा गया।
आरोपों के अनुसार, जज टपारिया ने पुलिस अधिकारियों से अपनी क्रिकेट किट और जिम मेंबरशिप की रकम भी दिलवाई। SHO का कहना है कि ये सब घटनाएं पिछले एक साल से चल रही थीं और उन्होंने इसका उल्लेख अपनी डेली डायरी में भी किया है।
SHO की शिकायत और प्रस्तुत सबूतों को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने 15 जुलाई को आदेश पारित कर जज कार्तिक टपारिया को साकेत कोर्ट से हटा दिया।


