जस्टिस मनोज गुप्ता होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश! कॉलेजियम ने भेजी सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट की कॉलिजियम ने ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए अलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मंनोज कुमार गुप्ता का नाम एलिवेट(प्रस्तावित)किया है। कॉलिजियम ने 5 अलग अलग राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों का नाम प्रस्तावित किया है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम की आज 18 दिसंबर को हुई बैठक में 5 राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों के नाम एलिवेट किये गए हैं। उनके इस कदम के बाद केंद्र सरकार की मोहर लगने के साथ ही मुख्य न्यायाधीशों के नाम राष्ट्रपति की संस्तुति के लिए चले जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मंनोज कुमार गुप्ता का नाम ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के लिए, बॉम्बे हाईकोर्ट की न्यायाधीश रेवती पी. मोहिते डेरे का मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के लिए, बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश एम.एस.सोनक का झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के लिए, केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश ए. मोहम्मद मुस्ताक का सिक्किम हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के लिए और उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायाधीश संगम कुमार साहू का पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसमें, ऊत्तराखण्ड, झारखंड और मेघालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीशों के ट्रांसफर और सेवानिवृत होने के क्रम को आधार बनाया है।
जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश जी.नरेंद्र आगामी 9 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।



