हल्द्वानी-मेडिकल कॉलेज को मिला कमला मिश्र का पार्थिव शरीर….(देह दान)

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एमबीपीजी के पूर्व प्राध्यापक डा. सन्तोष मिश्र की मां कमला मिश्र का पार्थिव शरीर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मेडिकल कालेज को समर्पित कर दिया गया। डा. सन्तोष मिश्र के पूरे परिवार ने देहदान हेतु मेडिकल कालेज हल्द्वानी के साथ साथ गृह जनपद प्रतापगढ़ स्थित मेडिकल कालेज में भी देहदान सम्बन्धी शपथ पत्र जमा किया था। रविवार को 80 वर्ष की उम्र में कमला मिश्र का निधन होने के उपरांत चिकित्सा शिक्षा हेतु उनकी देह डा. सोनेलाल पटेल मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ को सौंप दी गई।

इस अवसर पर मेडिकल कालेज में शरीर रचना विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर और देहदान अभियान की संयोजक डा. आकांक्षा सिंह ने मिश्र परिवार के निर्णय का स्वागत करते हुए लोगों से देहदान संकल्प लेने का आह्वान किया ताकि मेडिकल स्टूडेंट्स को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त हो सके और वे कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा कर सकें। डा. आकांक्षा सिंह ने कहा कि मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ में पुरुषों की बॉडी तो मिल गई थी लेकिन महिला की बॉडी न होने से मेडिकल स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षण में असुविधा हो रही थी। कमला मिश्र के देहदान से मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ को पहली महिला देह प्राप्त हुई है जिससे यूजी, पीजी पाठ्यक्रम शिक्षण को विशेष सहायता प्राप्त होगी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने कमला मिश्र के पति निवास मिश्र को देहदान प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  प्राईवेट स्कूल वाले इस खबर पर ध्यान दें, मनमानी नहीं चलेगी...जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कड़े आदेश जारी किए हैं.....अभिभावकों को मिलेगी बड़ी राहत

युग दधीचि देहदान अभियान के प्रमुख मनोज सेंगर ने मानवता प्रेमियों से रक्तदान, नेत्रदान, देहदान के लिए आगे आने का आग्रह किया। इस मौके पर डा. रश्मि यादव, राजकुमार मिश्र, अतुल खंडेलवाल, सुनील मिश्र, अंबुज तिवारी, रमेश मिश्र, धनंजय मिश्र, विपिन मिश्र, संदीप त्रिपाठी, कैलाशनाथ मिश्र, गौरव मिश्र, सौरभ मिश्र, आचार्य डा. राजाराम मिश्र, रामराज तिवारी, श्रद्धानंद मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ad