हल्द्वानी-दो मेयर 30 पार्षद उम्मीदवारों को क्यों जारी हुआ नोटिस ? जानिए

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव में मेयर पद के दो प्रत्याशी और 30 पार्षद प्रत्याशियों ने अब तक निर्वाचन आयोग को अपने खर्च का विवरण नहीं प्रस्तुत किया है। इस पर रिटर्निंग अफसर ने कड़ा संज्ञान लिया है और संबंधित प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए हैं।
रिटर्निंग अफसर के अनुसार, निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मतदान से तीन दिन पहले सभी प्रत्याशियों को अपना खर्च विवरण व्यय प्रेक्षक को सौंपना होता है, लेकिन मेयर पद के दो प्रत्याशियों ने यह आवश्यकता पूरी नहीं की।
रिटर्निंग अफसर ने चेतावनी दी है कि यदि प्रत्याशी नोटिस जारी होने के बावजूद अपना खर्च विवरण नहीं प्रस्तुत करते हैं, तो उनका निर्वाचन रद्द हो सकता है। इसके अलावा, प्रत्याशियों को प्रशासन और निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई अनुमति भी रद्द की जा सकती है।
रिटर्निंग अफसर ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्षद प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा 3 लाख रुपये और मेयर पद के प्रत्याशियों के लिए 25 लाख रुपये निर्धारित की गई है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 11 से पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी को मिला जनता का अभूतपूर्व समर्थन