बेखौफ बदमाश- गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर बैंक में लाखों की लूट

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े पंजाब बैंक में हथियारांे के बल पर लाखों रूपये की लूट की और फरार हो गये। लूट की इस बारदात से पूरे जनपद के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और एसएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की मुरादाबाद रोड स्थित शाखा में आज सायं 3 बजकर 57 मिनट पर लूट की इस बारदात को अंजाम दिया गया। बदमाश हथियार लहराते हुए बैंक में घुसे और गन प्वाइंट पर सभी को बंधक बनाते हुए लाखों रूपये की लूट की बारदात को अंजाम दे दिया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इस लूट की बारदात को तीन लोगों ने अंजाम दिया है, जिसमें दो बदमाश पगड़ी बांधे थे तथा एक बिना पगड़ी के था।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि इनमें से एक बदमाश लगभग एक घंटा पहले बैंक में एक आम ग्राहक की तरह पहुंचा था और वह वहां एक घंटे तक रूका। इसके बाद इसके दो और साथी वहां हथियार लहराते हुए आये और घटना को अंजाम दिया। बैंक कर्मियों का अनुमान है कि बदमाश लगभग आठ से दस लाख रूपये का कैश लूट कर ले गये हैं। सही जानकारी लेखा मिलान के बाद ही सामने आयेगी। बताया जा रहा है कि आज बैंक में सुरक्षा गार्ड भी नहीं था और बैंक का सायरन भी काम नहीं कर रहा था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। सभी बार्डर पर चैकिंग की जा रही है। लूट की सूचना मिलते ही एसएसपी के अलावा एएसपी, सीओ, कोतवाल व आसपास के सभी थाने व चौकी के इंचार्ज मौके पर पहंुच गये थे।

Ad