सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को नानकमता के डायरेक्टर प्रताप सिंह संधू ने बताया सोची-समझी साजिश
अकाल तख्त के आदेशानुसार सुखबीर सिंह बादल अपनी तनख्वाह की सेवा कर रहे थे, लेकिन उनके ऊपर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए एसजीपीसी के सदस्य और नानकमता के डायरेक्टर प्रताप सिंह संधू ने इसे सिख समाज पर हमला बताया।
उन्होंने कहा कि यह हमला एक सोची-समझी साजिश है। प्रताप सिंह संधू ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल गुरू रामदास जी के दरबार में शुक्राना कर रहे थे, और उनकी सेवा के दौरान गोली बगल से निकल कर चली गई, लेकिन उन्हें कोई क्षति नहीं हुई। इस हमले की घोर निंदा करते हुए संधू ने कहा कि पंजाब सरकार से हमारी मांग है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जो धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की घटनाएं अंजाम दे रहे हैं। इस घटना को लेकर पूरी सिख समाज में आक्रोश है, और सभी ने एकजुट होकर इस हमले के खिलाफ आवाज उठाई है।