पेट्रोल पंप खोलना कोई रॉकेट साइंस नही बहुत आसान है आप भी खोल सकते है जानिए कैसे
आज़ाद क़लम:- पेट्रोल पंप का कारोबार कोई भी कर सकता है. आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और वह अधिकतम 55 वर्षों का हो सकता है. उसका भारतीय नागरिक होना जरूरी है. NRI के मामले में आवेदक का भारत में कम से कम 182 दिन रहना जरूरी है. सामान्य वर्ग के लिए मिनिमम एजुकेशन 12वीं और आरक्षित वर्ग के लिए मिनिमम एजुकेशन 10वीं जरूरी है. शहरी क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए ग्रैजुएट होना जरूरी है.
15 लाख से भी शुरू किया जा सकता है बिजनेस
इसमें कोई शक नहीं है कि पेट्रोल पंप एक मोटा मुनाफा वाला बिजनेस है, लेकिन इसमें निवेश भी बड़ा चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए कम से कम 15 लाख रुपए की जरूरत होती है. शहरी क्षेत्र के लिए कम से कम 30-35 लाख रुपए की जरूरत होती है. अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक भी खर्च हो सकते हैं. ब्लैक लिस्टेड क्षेत्रों में पेट्रोल पंप नहीं खोला जा सकता है.
इस तरह से जुटा सकते हैं फंड
फंड इकट्ठा करने के लिए आवेदक बैंक डिपॉजिट, बॉन्ड एंड शेयर, फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंट्स, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पोस्ट ऑफिस स्कीम और सेविंग स्कीम का इस्तेमाल कर सकता है. आवेदक की अपनी जमीन होगी तो अच्छी बात है, या फिर लंबी अवधि के लिए जमीन लीज पर होनी चाहिए. पेट्रोल पंप खोलने के लिए 800-1200 स्क्वॉयर मीटर का स्पेस जरूरी है.
डीलरशिप को लेकर विज्ञापन जारी किया जाता है
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से समय-समय पर पेट्रोल पंप डीलरशिप को लेकर विज्ञापन जारी किया जाता है. यह आवेदन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है. अगर नए क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने की योजना है तो एक ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा पेट्रोल पंप खोलने के लिए सर्टिफिकेशन और NOC की जरूरत होती है. फायर डिपार्टमेंट, नगर निगम से परमिशन की जरूरत होगी. इसके अलावा कुछ अन्य तरह की लाइसेंसिंग की जरूरत होती है.
इन नियमों का ध्यान जरूर रखें
अगर आप स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको इसके लिए 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत पड़ेगी. शहरी क्षेत्र में 800 वर्ग मीटर की जगह में फ्यूल स्टेशन खुल सकता है. पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको 15 लाख से लेकर 30 लाख तक की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी. इसमें पांच फीसदी रकम कंपनी आपको वापस कर देगी. कृषि भूमि पर पेट्रोल पंप नहीं खुल सकता है. अगर आपकी जमीन कृषि की है, तो उसे गैर कृषि भूमि करवाना होगा. अगर आप जमीन किराए पर लेते हैं तो आपको जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा. अगर जमीन लीज पर ली है. तो आपके पास उसका एग्रीमेंट होना जरूरी है. पेट्रोल पंप खोलने के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं.