बजट 2024 आशाजनक स्लैब में बदलाव न करना निराशाजनक: मज़हर अली

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम :- हल्द्वानी जनपद- नैनीताल उत्तराखण्ड यूनियन अंतरिम बजट 2024 जो दिनांक 01/02/2024 को पेश हुआ है में ज़फर अली एंड एसोसिएट्स लीगल फर्म के आयकर अधिवक्ता मजहर अली ने आम बजट 2024 को आशाजनक बताते हुए कहा है कि यह बजट सभी सेक्टरो को दृष्टिगत रखते हुए संतुलन करने का प्रयास है आयकर स्लैब में कोई बदलाव न करना आयकर दाताओ कि दृष्टि से देखा जाय तो उनको निराशा हाथ लगी है क्योंकि उनको पूर्ण आशा थी कि आयकर स्लैब में बढोतरी की जाएगी पुरानी आयकर मांग माफ़ी का वादा वितमंत्री-भारत सरकार ने किया है वह काफी सराहनीय कदम है |

यह भी पढ़ें 👉  इस दिग्गज खिलाड़ी का जन्म ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हुआ है! एक और महारिकॉर्ड बना डाला

 

Ad