हल्द्वानी में पुलिस ने पकड़ा नकली नोट चलाने वाला गिरोह, 6 लोग दबोचे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन के दौरान लालकुआं पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कुल 3.07 लाख रुपये के नकली 500 रुपये के नोट बरामद किए।

9 अक्टूबर 2024 को शिवम वर्मा नाम के आरोपी को 9000 रुपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया था। शिवम ने पुलिस को बताया कि वह अन्य आरोपियों के साथ इस अपराध में शामिल है। इसके बाद, 13 अक्टूबर 2024 को पुलिस टीम ने पुरानी नगीना कालौनी के खंडहर से तीन और आरोपियोंकृआसिफ अंसारी, सय्यद मौज्जम अली, और अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में रामलीला मंचन के दौरान वकील की गोली मारकर हत्या

इनसे क्रमशः 1,00,000 रुपये, 69,000 रुपये, और 98,000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। 14 अक्टूबर को, विनोद कुमार को 11 नकली 500 रुपये के नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया। विनोद ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर नकली नोटों का जाल बिछाया था। इसके बाद, पुलिस ने विजय टम्टा और संतोष कुमार की मदद से जंगल से जलाए गए नोटों की राख और 51 नकली नोट भी बरामद किए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-चाचा की ज़मीन के लिए चचेरे भाई का खून करने वाला गिरफ्तार, रामलीला में दिया था घटना को अंजाम

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पश्चिम बंगाल के मालदा से नकली नोट लाकर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में चलाता था। शिवम वर्मा ने अज्ञात खाते खोले हैं, जो संभवतः क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भी लेन-देन में संलग्न हैं। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम को 2500 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों में क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डीआर वर्मा, और अन्य शामिल थे।

Ad