पुलिस ने करा जिलाबदर, ये पहुँच गया अपने घर स्मैक तस्कर पर बनभूलपुरा पुलिस ने ठोका गुंडाएक्ट

ख़बर शेयर करें -

थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेश दिनांकित 26.09.2023 के अनुपालन मे दिनाँक—30.09.2023 को 06 माह हेतु जिला बदर किया गया अभि. (स्मैक तस्कर)- अजीम मुशान उर्फ अन्ना पुत्र हबीब नूर निवासी ख्वाजा कालौनी इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—33 वर्ष को जिला बदर की अवधि में थाना बनभूलपूरा क्षेत्रान्तर्गत पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के नेतृत्व में उ0नि0 संजीत राठौड़ मय हमराही कानि0 मौ0 अतहर के साथ दिनाँक—30/09/2023 को 06 माह हेतु जिला बदर किया गया था अभि0 अजीम मुशान उर्फ अन्ना पुत्र हबीब नूर निवासी ख्वाजा कालौनी इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—33 वर्ष को जिला बदर की अवधि में अपने घर पर मौजूदगी पाये जाने पर दिनाँक-12-10-2023 को मुखबिर की सूचना पर ख्वाजा कालौनी के पास बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया।
जिला बदर की शर्तो का उल्लघंन किये जाने पर अभियुक्त अजीम मुशान उपरोक्त के विरूद्द मुकदमा FIR NO-303/2023 U/S 3/10 गुण्डा अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त अजीम मुशान उर्फ अन्ना पूर्व में स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है

यह भी पढ़ें 👉  बाजार में लाठी-डंडे लेकर उतरना बंद करे पुलिस, कारोबार पर असर पड़ रहा हैः डिंपल पांडे

अभियुक्त अभियुक्त अजीम मुशान उर्फ अन्ना उपरोक्त का अपराधिक इतिहास निम्नवत है।
1-* FIRNO—304/19 धारा-8/21 NDPS ACT. थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)
2-* FIRNO—398/21 धारा-8/21 NDPS ACT. थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)
3-* FIRNO—250/21 धारा-29 NDPS ACT. थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)
1-* श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष थाना वनभूलपुरा
2-* उ0नि0 श्री संजीत राठौड़
3-* कानि0 श्री मौ0 अतहर
4-* कानि0 श्री भूपेन्द्र जेष्ठा
5-* कानि0 श्री परवेज अली

Ad