अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में होटल रिज़ॉर्ट होमस्टे संचालको पर पुलिस की सख्ती
आज़ाद क़लम:-हल्द्वानी। अंकिता हत्याकांड के बाद से पुलिस ने होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह व स्पा सेंटरों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पूरे कुमाउं के 2127 होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस आदि के सत्यापन कराए गए, जिसमें से 170 होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे व स्पा सेंटर में अनियमितता पाई गई है। 59 लोगों को पुलिस अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया। जबकि 8 होटल रिजार्ट को सील किया गया। यह जानकारी डीआईजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने दी। बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान डीआईजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि कुमाऊं के छह जनपदों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाए जाने के लिए सभी जनपद प्रभारियों को त्वरित कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में कुमाउं परिक्षेत्र के सभी जनपदों द्वारा जनपद के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार व थानाध्यक्ष की एक संयुक्त टीम गठित कर सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत व्यापक चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाते हुए सभी होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह व स्पा सेंटरों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि कुमाउफं में करीब 2127 होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह व स्पा सेंटरों सत्यापन अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक 1524 होटल/रिजॉर्ट व गेस्ट हाउस आदि में चैकिंग की गई। जिनमें होटल 922, रिजॉर्ट 236, होमस्टे 338, स्पा सेंटर 28 हैं। डीआईजी ने बताया कि जिसमें से 170 होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे व स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई। 90 होटल रिसोर्ट के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81के अंतर्गत कार्यवाही की गई। जबकि 59 होटल रिसोर्ट को नोटिस दिए गए। इसी के साथ 8 होटल/रिजॉर्ट को सीज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत अब तक एक लाख 71 हजार 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कुमाऊं के सभी होटल, रिसोर्ट, गेस्ट हाउस आदि में कर्मचारियों की संख्या 9744 है। इनमें पुरुष कर्मचारी 8685 व महिला कर्मचारी 1059 हैं। डीआईजी डा. भरणे ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक 7399 कर्मचारियों का सत्यापन कराया गया। इनमें नैनीताल 4549, अल्मोड़ा 677, बागेश्वर 286, पिथौरागढ़ 443, चंपावत 258, ऊधमसिंहनगर 1186 हैं।