उत्तराखंड के इन जनपदों में बेहद तेज़ आंधी तूफान आने की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 2 दिन के लिए मौसम चेतावनी वीडियो जारी करते हुए बुधवार और गुरुवार को तेज आंधी और तूफान आने की संभावना व्यक्त की है। 14 और 15 जून को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ राज्य के देहरादून. नैनीताल. उधमसिंह नगर .चंपावत. हरिद्वार. तथा पौड़ी जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में तेज आंधी तूफान झक्कड़ 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने की संभावना है. मौसम विज्ञानिक श्री सिह ने कहा कि इस दौरान तेज हवाएं. ओलावृष्टि.और बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए लोगों को बेहद सतर्क होकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इन 2 दिनों के साथ-साथ आने वाले दिनों में भी मौसम में तेज हवाएं और आंधी आने की भी संभावना है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  ayushman card...उत्तराखण्ड में इन लोगों से आयुष्मान छोड़ने को कहेगी सरकार