निकाय चुनाव के लिए नैनीताल प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, संवेदनशील बूथों का निर्धारण

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद अब निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला प्रशासन ने बाकायदा बुधवार को विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों का निर्धारण किया। बता दें कि इस वर्ष सात बूथों को संवेदनशील से बाहर कर सामान्य बूथ की श्रेणी में रखा गया है। बुधवार को एसडीएम प्रमोद कुमार ने पालिका कार्यालय में पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान बूथों की संवेदनशीलता पर चर्चा की गई। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि बीते चुनाव में शहर के 20 केंद्रो में 32 बूथ थे। जिसमें नौ केंद्रो के 12 बूथ अति संवेदनशील व 11 केंद्रो के 20 बूथ संवेदनशील श्रेणी में रखे गए थे। इस वर्ष चर्चा व विचार विमर्श के बाद सात बूथों को संवेदनशील श्रेणी से निकालकर सामान्य श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा आठ बूथों को संवेदनशील व 17 बूथों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। बैठक में प्रशासक नगर पालिका केएन गोस्वामी समेत ईओ राहुल आनंद, तहसीलदार मनीषा मरकाना, कोतवाल हरपाल सिंह तथा एसआई सुनील कुमार व हिमांशु टम्टा मौजूद रहे।

Ad