थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम ने जुआ अधिनियम में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

 

आज़ाद कलम:- हल्द्वानी पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा अवैध सट्टे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में *श्री हरबन्स सिंह, एस०पी० सिटी हल्द्वानी श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के निर्देशन में *थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी* के नेतृत्व में बनभूलपुरा टीम द्वारा 01 अभियुक्त को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया।

थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 09.07.2023 को वादी कानि0 मुन्ना सिंह द्वारा मय हमराही कानि0 मो० यासीन के द्वारा *अभियुक्त मौ० अजीम उर्फ राजा* पुत्र जलील अहमद निवासी दुर्गा मंदिर के पास इन्द्रानगर वार्ड न0-33, थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल उम्र 35 वर्ष को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए *कब्जे से पैन गत्ता, सट्टा पर्ची व नगदी 3050/- रुपये* रेलवे फाटक इन्द्रानगर शनिबाजार रोड पर खण्डहर पड़े रेलवे के आवास के पीछे थाना बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-190/2023 धारा-13 जीएक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माठन्याया० पेश किया जायेगा। –

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-नैनीताल रोड में वन विभाग ने चेतावनी के साथ अवैध दुकानों को ध्वस्त कराया

*पुलिस टीम*

1- श्री नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष) थाना बनभूलपुरा
2- कानि0 मुन्ना सिंह थाना बनभूलपुरा
3- कानि0 मो० यासीन थाना बनभूलपुरा

*मीडिया सेल हल्द्वानी*
*जनपद नैनीताल*

Ad