साल के पहले दिन भयंकर कांपी धरती, सुनामी की चेतावनी-video
इसका केंद्र धरती से 10 किलोमीटर नीचे था
जापान में भयानक तीव्रता के भूकंप के बाद अब और बड़े खतरे की चेतावनी जारी की गई है। जापान के पश्चिमी हिस्से में पहले भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 थी। इसके बाद कई और झटके भी आए। इतनी तीव्रता के भूकंप के बाद, देश के कई तटीय इलाकों में भयानक सुनामी आने की आशंका जताई गई है।
BREAKING: Impact of 7.6 magnitude earthquake in central Japanpic.twitter.com/Kjsudzg6fo
— The Spectator Index (@spectatorindex) January 1, 2024
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र इशिकावा प्रांत के अनामिजु शहर में था। इसका केंद्र धरती से 10 किलोमीटर नीचे था। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान एजेंसी ने देश के निगाटा और टोयामा प्रांतों के तटीय इलाकों में भी सुनामी की चेतावनी जारी की है। सरकारी चैनल ने चेतावनी की जानकारी देते हुए कहा है कि पानी की लहरें 5 मीटर (16 फीट) तक ऊंची हो सकती हैं। चैनल ने इलाके के लोगों से जितनी जल्दी हो सके, ऊंचे इलाकों या आसपास की किसी इमारत के ऊंचे फ्लोर्स पर भागने की अपील की है।