साल के पहले दिन भयंकर कांपी धरती, सुनामी की चेतावनी-video

ख़बर शेयर करें -

इसका केंद्र धरती से 10 किलोमीटर नीचे था
जापान में भयानक तीव्रता के भूकंप के बाद अब और बड़े खतरे की चेतावनी जारी की गई है। जापान के पश्चिमी हिस्से में पहले भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 थी। इसके बाद कई और झटके भी आए। इतनी तीव्रता के भूकंप के बाद, देश के कई तटीय इलाकों में भयानक सुनामी आने की आशंका जताई गई है।

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र इशिकावा प्रांत के अनामिजु शहर में था। इसका केंद्र धरती से 10 किलोमीटर नीचे था। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान एजेंसी ने देश के निगाटा और टोयामा प्रांतों के तटीय इलाकों में भी सुनामी की चेतावनी जारी की है। सरकारी चैनल ने चेतावनी की जानकारी देते हुए कहा है कि पानी की लहरें 5 मीटर (16 फीट) तक ऊंची हो सकती हैं। चैनल ने इलाके के लोगों से जितनी जल्दी हो सके, ऊंचे इलाकों या आसपास की किसी इमारत के ऊंचे फ्लोर्स पर भागने की अपील की है।

Ad