वन गूजरों के डेरे में पुलिस और जंगलात का धावा, जेसीबी चलवाई

ख़बर शेयर करें -

शांतिपुरी। शनिवार को तराई पूर्वी उप वनाधिकारी अनिल जोशी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा की अगुवाई में टीम डौली वन क्षेत्र के गूजरों के डेरे में पहुंची और डौली रेंज वन विभाग के अंतर्गत रह रहे वन गूजरों द्वारा 12 हेक्टेयर भूमि पर वन गुजरों द्वारा कटीले तार द्वारा वन विभाग की भूमि पर घेराबंदी कर बोई जा रही फसल पर वन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा जेसीबी से प्लाट के चारो तरफ खाई खोदकर और कटीले तार बाढ़ को उखेड़कर ध्वस्त किया और अतिक्रमण हटाया। मौके पर वन विभाग और पुलिस टीम देखकर किसी ने कोई भी विरोध नही किया। कुछ लोगों का कहना है कि वन गुजर काफी सालों से जंगल की ज़मीन पर खेती कर रहे हैं।

फिर अचानक प्रशासन द्वारा अचानक इस तरह की कार्यवाही करने पर आज सभी लोगो को बड़ा अचम्भा हो रहा है। वहीं उप वनाधिकारी अनिल जोशी ने कहा कि अगर किसी ने भी अतिक्रमण किया होगा तो वहा शीघ्र हटाया जाएगा और भविष्य में कोई दोबारा अतिक्रमण करेगा तो उसके ऊपर विभाग द्वारा कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर एसडीओ वन विभाग अनिल जोशी, रेंजर नवीन पवार, पुलिस क्षेत्राधिकारी किच्छा ओपी शर्मा, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, कालकत्ता चौकी प्रभारी दिनेश भट्ट, एसआई बिशन बिष्ट और डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोगा कुलदीप पाण्डेय, कृष्णपाल सैनी, दिनेश तिवारी, मदन बिष्ट, पान सिंह मेहता, शिव सिंह डांगी, संदीप सुठा, वन श्रमिक भूपेंद्र कोरंगा जगत मेहता, पुष्कर कोरंगा आदि मौजूद थे।

Ad