टू व्हीलर मार्केट में यामाह के स्कूटर ने उड़ाया गर्दा, शानदार फीचर्स के साथ ये है कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने देश में अपने एरॉक्स 155 (Aerox 155) स्कूटर का मोटो जीपी (MotoGP) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर कंपनी के प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। चलिए जानते हैं इस स्कूटर की खासियत के बारे में।
इंजन- 155cc का बीएस6 सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.79 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.9 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।
फीचर्स- इसमें यामाहा ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, फ्रंट में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन स्प्रिंग-लोडेड शॉकर्स दिए हैं। साथ ही इसमें 14-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे की तरफ़ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है।यामाहा ने अपने इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये से 1.41 लाख रुपये के बीच रखा है।