उधमसिंह नगर- जय जंगलात वालों की…..9 हजार का चालान, 30 हजार वसूलकर भी बाइक नहीं छोड़ रहा दरोगा
बाजपुर। ग्राम इटव्वा निवासी आकाश सिंह पुत्र छिंदर सिंह ने डीएपफओ रामनगर को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाते हुए बताया कि मार्च 2022 में अपनी भाभी परमजीत कौर पत्नी राज सिंह निवासी ग्राम इटव्वा के साथ बालन हेतु जालौनी लकड़ी जंगल से लेकर आया था। बिना अनुमति जालौनी लकड़ी ले जाने के अपराध में वन विभाग, ज्वालावन वन चौकी के फॉरेस्ट गार्ड (वन दारोगा) कमलेश कुमार ने बाइक को पकड़ लिया। वन दारोगा द्वारा तीस हजार रूपये हमसे ले लिए गए, तथा कुछ दिन बाद मोटरसाईकिलें छोड़ने की बात कही गई। 30000 देने की रिकॉर्डिंग भी की गई है। जिसमें वन दरोगा द्वारा 9000 की रसीद काट कर दी गई है।
दरोगा द्वारा कहा गया था कि तुम्हारी गाड़ी कुछ माह बाद मैं खुद रिलीज करा कर दूंगा। 7 माह के बाद ज्वाला वन चौकी दरोगा के पास अपनी मोटरसाइकिल रिलीज कराने के लिए गए तो उन्होंने कहा कि डीएफओ साहब गाड़ी को रिलीज करेंगे। मैं गाड़ी नहीं दे सकता। 9 सितंबर 2022 को तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के द्वारा हमारे विरु( केस दर्ज कर जुर्माना काटा गया है। जब हमने उक्त वन दारोगा को बताया तो वह कहने लगे अपने पैसे वापस ले जाओ। पीड़ित ने डीएफओ रामनगर से न्याय की गुहार लगाते हुए वन अधिनियम एक्ट के तहत वन दरोगा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ ही पीड़ित ने कहा कि वन विभाग ज्वाला वन चौकी के क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से लकड़ी का कटान किया जा रहा है।