खुद रेप की सज़ा काटकर आया, पत्नी को अवैध संबंध के शक में मौत के घाट उतार दिया, हल्द्वानी के इंदिरानगर में वारदात

हल्द्वानी। दुष्कर्म की सजा काटकर जेल से बाहर आए पति ने अपनी ही पत्नी के सिर पर ईट मार कर उसे गंभीर से घायल कर दिया। जिससे आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मां की मौत के बाद बेटी ने अपने पिता के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने बेटी की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार इंद्रानगर, बड़ी रोड निवासी रुखसार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह अपनी 52 वर्षीय मां शाहीन और पिता इंतजार हुसैन के साथ पानी की टंकी के सामने, मलिक का बगीचा में रहती थी। पिता इंतजार हुसैन पिछले साल ही दुष्कर्म के मामले में कई सालों की सजा काटकर घर आए हैं।
वह आए दिन मां शाहीन के साथ झगड़ा व मारपीट करते थे। उसने बताया कि बीते गुरुवार को शाहीन ने बेटी रुखसार को फोन करके कहा कि उसकी तबीयत खराब है और वह नातिन मंतशा को उसके पास भेज दे। मंतशा नानी के पास पहुंची और दिन के करीब 12 बजे उसने अपनी मां रुखसार को फोन कर बताया कि नाना और नानी में झगड़ा हो गया और नाना ने नानी के सिर पर ईंट मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। वादात के बाद नाना घर से चले गए हैं।
आनन-फानन में रुखसार घर पहुंची तो घर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। उसकी मां खून से लथपथ पड़ी थी। रुखसार अपनी मां को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंची। जांच में पता चला कि शाहीन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।




