हल्द्वानी के अरुहित कुंवर को यूरोप की नामी यूनिवसिर्टी से इंजीनियरिंग में ऑनर्स की डिग्री

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर के पुत्र हरुहित कुंवर ने यूरोप की नामी मेंडल यूनिवर्सिटी से यूरोपियन पफॉरेस्ट्री में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही हरुहित को फैकल्टी ऑफ फॉरेस्ट्री एंड वुड टेक्नोलॉजी में डीन अवार्ड ऑफ एक्सेलेंसी से नवाजा गया। हरुहित कुंवर ने इंस्पिरेशन स्कूल हल्द्वानी से इंटर और रुड़की से इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। इसके बाद मास्टर्स के दौरान हरुहित ने उत्तराखंड के हिमालयन रीजन के जंगलों में शोध कर थीसिस लिखी। नवंबर 2020 में हरुहित को मेंडल यूनिवर्सिटी यूरोप में मास्टर्स डिग्री के लिए प्रवेश मिला। इस दौरान उनको मेरिट के आधार पर स्कालरशिप भी मिलती रही। मेंडल यूनिवर्सिटी विश्व की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है जो वन व कृषि क्षेत्र में शोध व अनुशंधान के लिए जानी जाती है। हरुहित के माता-पिता इस अवसर पर स्वयं यूनिवर्सिटी में आमंत्रित किये गए थे। हरूहीत के पिता हुकुम सिंह कुंवर ने बताया कि बचपन से ही जंगलों से लगाव के कारण ही उसको यह मौका मिला है। उनको आशा है कि वह भविष्य में उत्तराखंड की सेवा के लिए आगे आए। हरुहित की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, विधायक सुमित हृदयेश, दीपक बल्यूटिया, पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीएस बिष्ट, अनिल खंडेलवाल, जगमोहन चिलवाल, राजकुमार केसरवानी, डा. बालम सिंह बिष्ट, डा. अनिल डब्बू, सुरेश तिवारी, दिनेश आर्या, रवि गुप्ता, जीवन कार्की, तारा दत्त पांडेय आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता के विवादित रिश्ते में नया मोड़, महिला के घर छोड़ने पर पति ने दी जहर खाने की धमकी