अवैध स्मैक के साथ थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

 

आज़ाद कलम हल्द्वानी :- श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प के तहत् अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में *श्री हरबंस सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी* के नेतृत्व में बनभूलपुरा टीम द्वारा *7.75 ग्राम अवैध स्मैक* के साथ 01 स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया के छपरियों को भी इसने पीछे छोड़ दिया, हल्द्वानी के शनिबाजार में इसने जो हरकत करी वो नाकाबिले बर्दाश्त थी, पुलिस ने उतारा रील्स का बुखार

*पुलिस कार्यवाही-*

दिनांक-01.09.2023 को *उ0नि0 शंकर नयाल मय हमराही कानि0 श्री मुन्ना सिंह , कानि0 श्री दिलशाद अहमद, कानि0 श्री परवेज अली* द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था गश्त के *अभियुक्त तस्लीम* पुत्र साबिर नि0 मलिक का बगीचा इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-27 वर्ष के कब्जे से 7.75 ग्राम अवैध स्मैक को हसीन की झोपड़ी के पास रेलवे पटरी पर गौला पार्किंग बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में *मुकदमा एफआईआर नं0-255/2023 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पति-पत्नी ने करोड़ों रुपये का गबन कर डाला, कमिश्नर के पास पहुंच गया मामला

*पुलिस टीम–*

1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 श्री शंकर नयाल
3- कानि0 श्री परवेज अली
4-कानि0 श्री दिलशाद अहमद
5-कानि0 श्री मुन्ना सिंह

*मीडिया सेल हल्द्वानी*
*जनपद नैनीताल*

Ad