ब्रेकिंग-हल्द्वानी के इस इलाके में देर रात भीषण अग्निकांड, video
हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। अभी देर रात बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रेलवे क्रोसिंग के पास झोपडियों में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार चोरगलिया रोड में रेलवे क्रोसिंग के पास चिराग अली शाह बाबा की दरगाह के पास देर रात अचानक आग लग गई। आग ने देखते देखते कई झोपडियों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी है कि उसपर जल्दी काबू नहीं पाया जा सकता। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।