शिक्षा विभाग ने हल्द्वानी के इस स्कूल पर ठोका एक लाख का जुर्माना, स्कूल बंद करने का आदेश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शिक्षा विभाग ने शहर में बिना मान्यता संचालित हो रहे एक निजी स्कूल पर बड़ी कार्रवाई की है। कई बार नोटिस देने के बाद कोई जवाब न देने पर शिक्षा विभाग ने उक्त स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्कूल का संचालन तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं। भोटिया पड़ाव में न्यू हैरिटेज पब्लिक स्कूल का संचालन लंबे समय से किया जा रहा था जिसमें वर्तमान में कक्षा एक से आठ तक करीब 50 बच्चे अध्ययनरत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया, फरार है मुकेश बोरा

न्यू एजुकेशन सोसायटी नाम से पंजीकृत इस स्कूल के संचालन के लिए किसी भी शिक्षा बोर्ड से मान्यता नहीं ली गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 4 मई को स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था जिसमें 15 दिनों के भीतर बिना मान्यता के संचालन का कारण बताने को कहा गया था। लेकिन प्रबंधन ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। 14 जून को दोबारा प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए अंतिम मौका दिया गया और 21 जून तक सभी साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया। लगातार नोटिस को नजर अंदाज किए जाने की रिपोर्ट बनाकर मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल केएस रावत को दी। सीईओ से मिले निर्देशों के बाद आज स्कूल पर कार्रवाई की गई है।

Ad