MBPG में लीडरशिप डवलपमेंट ऑफ माइनॉरिटी वूमेन पर चार दिवसीय वेबिनार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मोतीराम बाबूराम स्नाकोत्तर महाविद्यालय और 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी के द्वारा भारत सरकार की योजना नई रोशनीः स्कीम फार लीडरशिप डवलपमेंट ऑफ माइनॉरिटी वूमेन पर चार दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस चार दिवसीय वेबीनार का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी के उद्बोधन से आरंभ हुआ। उन्होने भारत सरकार की योजना नई रोशनी के अन्तर्गत अल्पसंख्यक महिलाआंे और बालिकाओं के लिए चलाए जाने वाली विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया। उन्होने प्रत्येक महिलाओं को सशक्त बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। वेबिनार के संयोजक 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी की एएनओ डॉक्टर (लेफ्टिनेंट) ज्योति टाम्टा ने भारत सरकार की वर्ष 2012-13 में आरम्भ की गई नई रोशनी स्कीम के विषय में विस्तार से बताया।

वेबिनार के प्रथम दिवस पर मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड डा. तनुजा मेलकानी के द्वारा महिलाओं के शिक्षण और आर्थिक स्वालम्बन की विभिन्न योजनाअंों पर प्रकाश डाला गया। द्वितीय दिवस पर मुख्य वक्ता राजकीय पालिटेक्निक दन्या के संजय कुमार प्राचार्य के द्वारा कौशल आधारित शिक्षा के अर्न्तगत चल रहे भारत सरकार के ऑन लाइन और ऑफलाइन कोर्सों के विषयों को बताया। मुख्य चेयरपर्सन डा. दीपा वर्मा ने भी अल्पसंख्यक महिलाओ के उन्नयन विकास के लिये किये जाने वाले शैक्षिणक योजनाओ और डिजिटल एजुकेशन योजनाओ और कार्यों के विषयों में बताया गया। तृतीय दिवस पर मुख्य वक्ता अनमोल संकल्प सिद्धि फाउडेशन की लीगल एडवाइजर कुमारी दिव्या जायसवाल ने वूमन इम्पावरमेन्ट एण्ड सर्पोटिंग लॉ इन इण्डिया पर व्याख्यान दिया। मुख्य चेयरपर्सन डा. कृष्णा भारती द्वारा भी महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। अंतिम और चौथे दिवस पर मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान एसएसजे विेश्वविद्यालय अल्मोड़ा डा. प्रीति टाम्टा के द्वारा बालिकाओं और महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाले शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक परिवर्तनों और तनाव को दूर करने के विषय में व्याख्यान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम में बाघ दिखने से दहशत, पत्रकार के सामने अचानक प्रकट हो गया

अन्य वक्ता डा. रूचि कक्कड़ ने वर्तमान परिपेक्ष में महिलाओं की स्थिति के विषय में बताया। अंतिम दिवस पर मुख्य चेयरपर्सन डा. रेखा जोशी ने भी बाताया कि इस विषय पर बच्चों से बात करके उनके समस्या का समाधान करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में 24 एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एमके काण्डपाल, विभिन्न कालेज के एनसीसी ऑफिसर डा. लक्ष्मी देवी, डा. रूपा आर्या, विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यायपक डा. एमसी आर्या, डा. पूनम पंत, डा. केतकी, डा. मंजू पनेरू, डा. विजयलक्ष्मी, डा. सुधा पाल, डा. चन्द्रप्रकाश, डा. डीएन जोशी, विभिन्न कालेज के एनसीसी कैडेट मृणाल बोरा, दिव्ंयाशी, प्रेरणा, गरिमा, प्रियांशी, रितिका बिष्ट, भावना दानू, तनिषा दानू, हेमा राय, अंजली, रोशनी, मनीषा, पायल, शिया, तोशिबा, रिया, कोमल, गौरी, शोभा, नीलम, भूमिका आदि एनएसएस और विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Ad