गुडवर्क-43 लाख के मोबाइलों की रिकवरी, जिनके थे उनके चेहरों पर एसएसपी ने लौटाई मुस्कान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस की मोबाइल रिकवरी टीम ने पिछले चार महीने की मेहनत के बाद करीब 43 लाख कीमत के 328 पफोन बरामद कर लिए। सोमवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट ने कई लोगों को उनके खोये हुए फोन उन्हें वापस लौटाए तो उनके चेहरे खुशी से चहक उठे। बाकी लोगों को मोबाइल सेल से पफोन लौटा दिए जाएंगे। 2016 से अब तक नैनीताल पुलिस 6.21 करोड़ के फोन बरामद कर चुकी है।  सोमवार को पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि खोये-गिरे मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया है।

सेल का प्रभारी इंस्पेक्टर हरपाल सिंह को बनाया गया है। जबकि सीओ नितिन लोहनी की निगरानी में सिपाही नरेश मेहरा, किशन सिंह कुंवर, बलवंत बिष्ट व महिला कांस्टेबल पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जनवरी 2023 से अब तक की आईएमईआई नंबरों को एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये गए थे। सर्विलॉस में लगाए जाने के उपरांत  328 मोबाइलों की आईएमईआई का प्रचलन में आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से कुल 328 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा रिकवर किए गए। विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन की कीमत 43,31,000 रुपया है। वहीं एसएसपी के हाथों फोन पाकर लोग खुश नजर आए। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि वर्ष 2016 में मोबाइल एप्प के गठन से अब तक कुल 5,262 मोबाइल फोन रिकवर किए जा चुके हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने रिकवरी करने वाली मोबाइल टीम को 5 हजार पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Ad