उत्तराखंड चुनाव से पहले बीजेपी में गुटबाज़ी! विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ सीएम को लिखे खत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने अनशन पर जाने की धमकी दी है। बता दें कि राज्य के पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत ने आरोप लगाया है कि हरक सिंह उनके निर्वाचन क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर उन्होंने समस्या का निदान ना होने पर अनशन की बात कही है।

पार्टी में गुटबाजी: बता दें कि हरक सिंह रावत राज्य के बिजली, वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं। ऐसे में दिलीप सिंह रावत ने सीएम धामी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि हरक सिंह रावत के प्रभाव के चलते हिया क्षेत्र के धूमाकोट में नव स्थापित बिजली वितरण कार्यालय में कार्यपालक अभियंता की नियुक्ति नहीं की जा रही है। बता दें कि इसी साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा विधायक द्वारा ही विरोध के सुर उठने से पार्टी में गुटबाजी नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand.....राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में चुनाव खर्च सीमा बढ़ाई, अब कितना खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार ?

अनिश्चितकालीन अनशन की धमकी: विधायक दिलीप सिंह रावत ने दावा किया कि राजनीतिक शत्रुता के चलते हरक सिंह उनके निर्वाचन क्षेत्र की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर इस समस्या को सुलझाने की बात कही है। ऐसा ना होने पर उन्होंने राज्य विधानसभा के सामने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपम सेठ बने उत्तराखंड पुलिस के नए मुखिया, आदेश हुए जारी

भ्रष्टाचार का आरोप लगाया: बता दें कि दिलीप सिंह ने इससे पहले भी सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर कालागढ़ एवं लैंसडाउन वन संभागों में हुए निर्माण कार्यों में कथित अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन पर जांच की मांग की थी। बता दें कि भाजपा विधायक ने पत्र में कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग में पखरो टाइगर सफारी का निर्माण, दीवार निर्माण समेत भवन निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

Ad