haldwani—आग की भेंट चढ़ गयी गरीब की झोपड़ी, सारा सामान हुआ खाक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में एक गरीब की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से झोपड़ी में रखा सारा सामान व स्कूटी जलकर स्वाह हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा कि झोपड़ी में आग शार्ट सर्किट के लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार गौलापार कुंवरपुर के ग्राम तारानवाड़ लछमपुर के रहने वाले प्रताप चंद पुत्रा स्व. दलीप चंद की झोपड़ी में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। झोपड़ी में लगी आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी शहर को जल्द मिलेगी एक अलग पहचान, जानिये क्या है मंडल कमिश्नर दीपक रावत का प्लान

आस-पास लगी झोपड़ी व मकान में रहने वालों में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग से पूरी झोपड़ी व घर में रखा सारा सामान जलकर स्वाह हो गया। घटना की सूचना पर गौलापार के भाजपा मंडल अध्यक्ष डा. मुकेश बेलवाल ने परिजनों से संपर्क साधा और शासन-प्रशासन स्तर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। पीड़ित प्रताप चंद ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते यह घटना हुई है, और इस अग्निकांड में झोपड़ी समेत घरेलू सामान, नगदी, जेवरात और एक स्कूटी भी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा कि इस अग्निकांड में करीब 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

Ad