हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था धड़ाम, रोज़ाना के जाम से आम लोग परेशान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर को यातायात मुक्त कराने को लेकर यातायात पुलिस और सीपीयू भी मिल कर शहर की बेपटरी हुई ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त नहीं कर पा रही है। रही बात सही कसर कि सड़क किनारे खड़े हो रहे वाहनों ने पूरी कर दी है। वहीं पुलिस भी चालान काट कर खानापूर्ति करने में लगी हुई है। तिकोनिया चौराहे से लेकर केएमओयू स्टेशन तक लंबा जाम लग रहा है जिससे लोगों को कापफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। वर्कशॉप लाइन के बाहर गाड़ियों की मरम्मत करने वालों ने कोढ़ में खाज की स्थिति पैदा कर दी है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ढर्रे पर लाने की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani...एमबीपीजी में वैदिक संस्कृति पर व्याख्यान, वैदिक काल के इतिहास और विज्ञान पर डाली रौशनी

जितने भी दावें किए जा रहे हैं, वह सफल नहीं हो रही है। शहर के यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस के सारे दावों की पोल खुल रही है। इस जाम से आने जाने वाले लोगों के साथ एंबुलेंस व स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्कशॉप लाइन और उसके आसपास जिस तरह का नजारा बना हुआ है उसने कोढ़ में खाज की स्थिति पैदा कर दी है। सड़क किनारे वाहनों की मरम्मत करने वालों की वजह से यहां पर जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। यहां पर जाम लगने का असर नैनीताल रोड पर भी पड़ता है। दीवाली का त्योहार नजदी है। बाजार में भीड़ भी बढ़ेगी और वाहनों का दबाव भी ज्यादा रहेगा। ऐसे में दबाव पड़ना लाजमी है। प्रशासन को इसके लिए पहले से ही तैयारी करनी होगी, वर्ना त्योहारी सीजन में आम शहरी को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

Ad