हल्द्वानी प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री से मिला कांग्रेस शिष्टमंडल करी ये मांग

ख़बर शेयर करें -

देहरादून आज़ाद कलम:- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। उन्होंने हल्द्वानी के बनभूलपुरा मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेकर उपद्रवग्रस्त क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए त्वरित कार्यवाही की गई है। इस घटना की जांच के लिये आयुक्त कुमाऊं को मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया के छपरियों को भी इसने पीछे छोड़ दिया, हल्द्वानी के शनिबाजार में इसने जो हरकत करी वो नाकाबिले बर्दाश्त थी, पुलिस ने उतारा रील्स का बुखार

प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच की भी बात की गई। उनका यह भी कहना था कि प्रदेश में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों का वे भी समर्थन नहीं करते हैं। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, विधायक श्री प्रीतम सिंह, श्री भवन कापडी श्री फुरकान अहमद, श्री आदेश चौहान, श्रीमती ममता राकेश एक सुमित हृदयेश आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ हल्द्वानी में ज़ोरदार प्रदर्शन, सड़कों पर उमड़ा हुजूम

 

Ad