हल्द्वानी-पांच बदमाश जिलाबदर, चार पर गुंडाएक्ट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शातिर बदमाशों पर काठगोदाम पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 5 शातिर बदमाशों को जिलाबदर किया है। जबकि 4 बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में रिपोर्ट पेश की है। सोमवार को उक्त जानकारी देते हुए काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि शातिर बदमाशों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शातिर आरोपी अजय कुमार आर्या उर्फ गोलू निवासी मल्ला दमुवाढुंगा पर 3 मुकदमे, मोहित चौहान उर्फ गिल्लू निवासी शिवालिक बिहार, संजू उर्फ गंजू निवासी कुमाऊ कालोनी दमुवाढूंगा, अयूब अली निवासी बद्रीपुरा और शहादत हसन निवासी रामलीला ग्राउंड शीशमहल के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई करते हुए पांचों को 6 माह के लिए जिले की सीमा से बाहर कर दिया है। जबकि 4 बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई के लिए न्यायालय में रिपोर्ट पेश की गई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों पर इसी तरह से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-मां से अवैध सम्बंध थे, राज़ खुल न जाए बेटे को मार डाला