हल्द्वानी: सड़क हादसे में युवती की मौत दो घायल परिवार में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:-हल्द्वानी यहाँ वार्ड नं 28 उजाला नगर में रहने वाले सुल्तान की पुत्री सायमा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई साथ ही एक बालक व यवती गम्भीर रूप से घायल हो गए ।

घटना गौलापार काली चौड़ मंदिर वाले मोड़ पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें 25 वर्षीय सायमा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई दूसरी यवती को बेस अस्पताल में गंभीर हालत में  भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है लड़की के पिता सुल्तान ने बताया कि उनकी पुत्री अपनी सहेली व उसके भाई के साथ गौलापार में बर्थडे पार्टी से वापस आ रही थी तभी यह घटना हुई हुई बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है वही म्रतक की माँ ने इसे दुर्घटना मानने से इनकार किया है उनका कहना है कि उनकी बेटी का मर्डर किया गया है ।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत