हल्द्वानी-कलम के सिपाही वरिष्ठ पत्रकार विजय तिवारी का निधन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अपने दौर के वरिष्ठ पत्रकार रामपुर रोड गली नंबर 7 निवासी विजय तिवारी का मंगलवार को निध्न हो गया। उन्होने दोपहर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। अंतिम यात्रा प्रातः 8 बजे उनके निवास स्थान से शमशान घाट के लिए रवाना होगी। बता दें विजय तिवारी तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मंत्री रहे स्व. गोवर्धन तिवारी के सुपुत्र हैं। वे लंबे समय तक पत्राकारिता जगत से जुड़े रहे। साथ ही उन्होंने वर्ष 1995 से 2000 तक हल्द्वानी प्रेस क्लब के अध्यक्ष का पदभार भी संभाला और पत्रकारों के हितों के लिए काम किया। साथ ही लोकलाय अखबार के माध्यम से उन्होंने जनसमस्याओं को भी उजागर करने का काम बखूबी किया। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर से जहां परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---हल्द्वानी में ऑटो चालकों के लिए ज़िलाधिकारी ने नए रूल्स लागू कर दिए हैं