हल्द्वानी-खेलते-खेलते खौलते हुए पानी की बाल्टी में गिरा मासूम, मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। खौलते पानी में झुलसकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। लाखनमंडी चोरगलिया निवासी लालसिंह ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बाल्टी में रॉड से पानी गर्म कर रहे थे। उनका तीन साल का बेटा तनुज पाटनी वहीं खेल रहा था। इस बीच तनुज ने बाल्टी अपने ऊपर गिरा ली। गर्म पानी में झुलसकर तनुज गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया, फरार है मुकेश बोरा