हल्द्वानी नगर निगम में व्यापारियों का हल्लाबोल, मुख्य बाजार की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल संपूर्ण भारत के बैनर तले महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे तथा महामंत्री परविन्दर सिंह नागपाल के नेतृत्व में सोमवार को नगर निगम में व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि महानगर के मुख्य बाजारों में शौचालय नहीं हैं। और जो हैं भी वे जीर्णक्षीर्ण हालत में हैं। व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन भी प्रेषित किया है जिसमें समस्या के शीघ्र समाधन की मांग की गयी है। सोमवार को भारी संख्या में व्यापारी महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे के नेतृत्व में नगर निगम के परिसर में एकत्रित हुए और अपने गुस्से का इज़हार किया। डिंपल पांडे ने कहा कि महानगर हल्द्वानी के मुख्य बाजारों में सुलभ शौचालय नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई हरी झंडी

बाजार में आने वाले लोगों खासकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है। डिंपल पांडे ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के चलते नैनीताल रोड स्थित ओके होटल तथा मंगल पड़ाव स्थित शौचालय नगर निगम ने ध्वस्त करा दिए। कहा कि जो शौचालय हैं भी उनकी सही से देखरेख न होने की वजह से वो बद से बदतर हालत में हैं। उन्हें भी हाईटैक कराया जाना चाहिए। महामंत्री परविन्दर सिंह नागपाल ने कहा कि जनता को सहूलियत देने की बात आती है तो नगर निगम अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेता है।

डिंपल पांडे ने कहा कि कुसुमखेड़ा चौराहा, मुखानी चौराहा, और सिंधी तिराहे पर एक-एक हाईटैक शौचालय के निर्माण की बेहद आवश्यकता है। इसके बाद व्यापारियों ने नगर आयुक्त की गैरमौजूदगी में उपनगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इसके उपरांत व्यापारियों ने एसपी कार्यालय का रुख किया और टुकटुक चोरी की घटना से उन्हें अवगत कराया। एसपी सिटी ने व्यापारियों के सामने ही संबंधित चौकी में फोन कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर भुवन भट्ट, नफीस खान, जसपाल सिंह, विकास शर्मा, अतुल प्रताप सिंह, मंजु साह, ज्योति अवस्थी, मो. इकबाल शानू, इरशाद हुसैन, उमेश राणा, दीपक मेहरा, दिगंबर भोजक, बीसी जोशी, विक्रम बर्गली आदि थे।

Ad