हल्द्वानी-शुएब अहमद के घर पहुंचे मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, ये बात है
हल्द्वानी। शुक्रवार को उत्तराखण्ड मंडी परिषद के अध्यक्ष दर्जामंत्री अनिल कपूर डब्बू वरिष्ठ समाजसेवी शुएब अहमद से मिलने उनके आवास विकास स्थित घर पर पहुंचे। अनिल कपूर डब्बू ने शुएब अहमद का हालचाल लिया। बताते चलें कि शुएब अहमद का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है और उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है।
शुक्रवार को मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, व्यापारी नेता हुकुम सिंह कुंवर शुएब अहमद से मिलने पहुंचे। इनमें चाय की चुस्कियों के साथ काफी देर तक गुफ्तुगू का दौर चला। अनिल डब्बू और हुकुम सिंह कुंवर ने शुएब अहमद के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान तीनों लोगों मंे राजनीति समेत विभिन्न मुद्दों पर भी बातचीत हुई।