कितना पुराना है आपका आधार ? अगर बनवाए हो गए इतने साल तो अपडेट करा लीजिये

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी के निर्देशों के क्रम में जनपद में संचालित आधार पंजीकरण केन्द्रों एवं जनपद में संचालित समस्त ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से कैंप लगाकर 10 वर्ष पुराने आधार कार्डों को अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें 👉  Deepak Rawat: खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने पर आयुक्त नाराज, गुणवत्ता के साथ काम जल्द पूरा करने के आदेश

श्री द्विवेदी ने जनपद की आम जनमानस से अपील की है कि जिन लोगों के आधार कार्ड को 10 वर्ष हो गए हैं वे अपना आधार कार्ड को अपने निकटतम जन सेवा केंद्र में जाकर अथवा पास के आधार पंजीकरण केंद्र में अपडेट करवा सकते हैं। दूसरी ओर ई-डिस्ट्रिक मैनेजर विकास शर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 96 आधार सेन्टर तहसीलों, ब्लाक कार्यालय बैंक तथा पोस्ट ऑफिस पर उपलब्ध हैं एवं लगभग 720 जन सेवा केंद्र ग्राम पंचायतों एवं वार्डाे में संचालित हैं। आधार कार्ड केंद्र एवं जन सेवा केंद्र की सूचना डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदक घर से बैठ कर भी पोर्टल पर जाकर अपना आधारकार्ड अपडेट कर सकते हैं.

Ad