यहां कुछ ही मिनटों में कई बार कांपी धरती, लोगों में दहशत

ख़बर शेयर करें -

रात दस बजे के आसपास आया भूकंप

जम्मू कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। भूकंप रात लगभग 10 के आसपास आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है। किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि भूकंप की तीव्रता हल्के स्तर की ही रही है, लेकिन बार-बार घाटी की धरती कांपने से लोगों में दहशत है।
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है, जिन्हें इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट कहा जाता है। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फेयर कहा जता है। ये 50 किलोमीटर की मोटी परतें होती हैं, जिन्हें टैक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैक्टोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं, घूमती रहती हैं, खिसकती रहती हैं।
ये प्लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं। ये क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर, दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इस क्रम में कभी कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूर हो जाती है। इस दौरान कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। ऐसे में ही भूकंप आता है और धरती हिल जाती है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी के हत्थे चढ़ीं कंगना रनौत, राकेश टिकैत भी पीछे पड़े, बीजेपी ने किनारा कर लिया