हल्द्वानी कोतवाली के सामने भिड़ गए सांड, स्कूटी कुचल डाली, कई लोग बाल-बाल बचे, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में आवारा जानवरों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। जो आए दिन लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। गुरूवार को कोतवाली के बाहर सड़क के बीचों बीच खड़े गाय और सांडों के झुंड में दो सांड आपस में भिड़ गए। तभी सड़क से जा रहे जा रहे एक महिला व एक पुरूष दोनों सांडों की भिंड़त के बीच आ गए और दोनों स्कूटी से उछलकर सड़क में जा गिरे। गनीमत रही की इन आवारा जानवरों ने उनपर हमला नहीं किया। जिससे वह बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर हुई यह घटना करीब डेढ़ बजे की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे मामले पर बड़ी खबर, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और रेलवे से क्या कहा, क्या इस तारीख को आ सकता है फैसला!

रोज की तरह आवारा गाय और सांडों का झुंड नैनीताल डिस्ट्रिक कॉपरेटिव बैंक की ओर से रोडवेज की ओर जा रहा था। यह झुंड पहले खान चंद मार्केट में घुसा और फिर जब लोगों ने भगाया तो झुंड कोतवाली के सामने आ पहुंचा। यहां झुंड में मौजूद दो सांड अचानक झगड़ने लगे। लोग कुछ समझ पाते तभी स्कूटी सवार महिला और पुरुष इनकी चपेट में आ गए। सांड ने महिला को उठा कर फेंक दिया और वह दूर जाकर गिरी। स्कूटी सवार पुरुष भी काफी दूर गिरा। जिसके बाद नैनीताल रोड पर दोनों ओर का यातायात थम गया। कोतवाली से कोतवाल सहित कई कर्मचारी बाहर आ गए और लोगों का जमावड़ा लग गया। और लोग घायल न हो तो लोगों ने सांडों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुए। जिसके बाद कोतवाली पुलिस व स्थानीय लोगों ने सांडों पर पानी डाला तो किसी ने पत्थर और डंडे चला कर उन्हें अलग करने की कोशिश की। करीब आधे घंटे के बाद दोनो आवारा जानवर अलग हुए। जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

Ad