शादी, हनीमून और मर्डर, राजा रघुवंशी हत्याकांड की पूरी कहानी जान लीजिए कब क्या हुआ

राजा रघुवंशी हत्याकांड देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है. राजा की हत्या मेघालय में हुई थी. जिसका आरोप उनकी पत्नी सोनम पर है. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से अरेस्ट किया गया था. और अब मेघालय पुलिस उसको लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार और कोलकाता होते हुए गुवाहाटी-शिलांग के लिए निकल चुकी है. इस मामले में सोनम के अलावा चार और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस पूरे मामले को पॉइंटर्स में समझ लीजिए.
11 मई 2025 : शादी हुई
राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. यह अरेंज मैरिज थी. दोनों ने एक दूसरे का बायोडाटा देखा था. और शादी से पहले मुलाकात भी की थी.
20 मई 2025 : हनीमून के लिए मेघालय गए
शादी के 9 दिन बाद 20 मई को सोनम और राजा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए. राजा की मां ने बताया कि हनीमून की पूरी प्लानिंग सोनम ने खुद की थी. टिकट से लेकर होटल बुकिंग तक सब उसके नाम से हुआ. मेघालय पुलिस की मानें तो ये साजिश की शुरुआत थी.
23 मई 2025 : दोनों लापता हो गए
राजा और सोनम मेघालय के शिलॉन्ग में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज घूमने नोंग्रियाट गांव गए. इसके बाद से उनका संपर्क परिवार से टूट गया. दोनों लापता हो गए. फिर इनकी तलाश होने लगी.
24 मई 2025 : स्कूटी बरामद हुई
24 मई को राजा और सोनम के किराए की स्कूटी सोहरा के पास एक सुनसान जगह पर लावारिस हालत में मिली. यह पुलिस को मिलने वाला पहला सुराग था. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने कपल के लापता होने का केस दर्ज किया.
25 से 31 मई तक चलती रही तलाश
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने केस दर्ज कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान दोनों के परिवार के लोग इंदौर से शिलॉन्ग पहुंचे. इस दौरान मीडिया ने इस केस को लापता कपल के एंगल से रिपोर्ट करना शुरू कर दिया.
2 जून 2025 : राजा का शव मिला
काफी तलाश के बाद 2 जून को पुलिस को वेईसावडॉन्ग वॉटरफॉल के पास एक गहरी खाई में एक शव मिला. शव बेहद खराब स्थिति में थी. पहचान कर पाना मुश्किल था. लेकिन राजा के हाथ पर गुदे उसके नाम (‘राजा’)के टैटू ने उसकी पहचान कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई. राजा की मौत सिर में गहरी चोट और धक्का देने से हुई थी.
3 से 8 जून 2025 तक सोनम का पता नहीं चला
मेघालय पुलिस को राजा का शव बरामद हो गया. लेकिन सोनम का कोई सुराग नहीं मिला. शव मिलने के बाद सोनम का गायब रहना पुलिस के शक को पुख्ता करता गया. इसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करनी शुरू कर दी. इस दौरान मीडिया में सोनम के ‘मास्टरमाइंड’ होने के दावे किए जाने लगे.
9 जून 2025 : सोनम गाजीपुर से गिरफ्तार
9 जून को तड़के सोनम की गिरफ्तारी की खबर आई. वह तड़के एक बजे गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली. उसने ढाबे वाले से फोन मांगकर अपने परिवार वालों से संपर्क किया. खबर है कि उसने खुद से सरेंडर किया है. गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. और फिर यूपी पुलिस ने उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. कोर्ट में मेघालय पुलिस भी मौजूद थी. उन्होंने 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दी. कोर्ट ने रिमांड की अर्जी मान ली. यानी अब सोनम को मेघालय पुलिस को सौंपा जा सकता था.
राज कुशवाहा का नाम आया सामने
सोनम की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में राज कुशवाहा का नाम सामने आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम और राज कुशवाहा का अफेयर था. और इन दोनों ने मिलकर राज की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने राज को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान हैं. इन पर राज की हत्या को अंजाम देने का आरोप है.
10 जून सुबह 4 बजे ट्रांजिट की तैयारी शुरू
कोर्ट का आदेश मिलने के बाद सोनम को कड़ी सुरक्षा के बीच दो महिला पुलिसकर्मियों के साथ गाजीपुर कोतवाली में रखा गया. मेघालय पुलिस ने अगली सुबह उसे लेकर शिलॉन्ग जाने की योजना बनाई.
10 जून सुबह आठ बजे मेघालय पुलिस शिलॉन्ग रवाना
सोनम रघुवंशी को कड़ी सुरक्षा में सड़क मार्ग से पटना एयरपोर्ट ले जाया गया. जहां से उसे शिलॉन्ग ट्रांजिट के लिए विमान में बैठाया गया. अब मेघालय पुलिस आगे इस मामले में सोनम से पूछताछ करेंगी. और सभी संभावित एंगल की तलाश करेगी.


