हल्द्वानी में बिना मान्यता के चल रहा स्कूल प्रशासन ने किया सील, बच्चों को यहां दिलाया जाएगा एडमिशन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बिना मान्यता के लामाचौड़ क्षेत्र में चल रहे न्यू हैरिटेज एजुकेशन सोसायटी स्कूल हल्द्वानी को प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है। यहां पढ़ने वाले बच्चों को निजी और सरकारी स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। बृहस्पतिवार को कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार में शिकायत आई कि न्यू हैरिटेज एजुकेशन सोसायटी स्कूल हल्द्वानी बिना मान्यता के चल रहा है। इस पर कमिश्नर रावत ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूल को सील करने के आदेश दिए।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर स्कूल सील करने में सहयोग मांगा। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने नायब तहसीलदार युगल पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा को मौके पर भेजा। टीम ने विद्यालय को सील कर दिया। कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि ये मामला 15 अप्रैल 2023 से चल रहा था। कहा कि शिक्षा विभाग ने एक मई 2023 को विद्यालय पर एक लाख का जुर्माना लगाया था। साथ ही 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त अर्थदंड लगाने की संस्तुति की थी। तब से शिक्षा विभाग पत्र-पत्र खेल रहा था। कहा कि यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निजी और सरकारी स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा।

Ad