हल्द्वानी में कल रूट डायवर्जन, भाजपा-कांग्रेस के बड़े नेताओं के प्रोग्राम हैं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मतदान के दिन करीब आते-आते भाजपा-कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोडशो और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में डायवर्जन प्लान लागू किया गया। जिसके तहत बुधवार की सुबह 11 बजे से मुखानी चौराहे से शहर की ओर सभी तरह के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। पुलिस के मुताबाकि शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।

रामपुर रोड से आने वाले बड़े वाहन टीपीनगर और शीतल होटल से बरेली रोड की ओर जाएंगे और तीनपानी से मुड़कर गौलापार की ओर जाएंगे। बरेली रोड वाले वाहन भी इसी मार्ग का उपयोग करेंगे। कालाढूंगी रोड के वाहन लालडांट तिराहे से मुड़कर नैनीताल रोड की ओर निकलेंगे। पहाड़ से बरेली रोड, रामपुर रोड जाने वाले नारीमन तिराहे से गौलापार की ओर जाएंगे। कालाढूंगी रोड जाने वाले हाईडिल तिराहे से लालडांट की ओर जाएंगे। गौलापुल रेलवे क्रॉसिंग से शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। मुखानी चौराहे से कालाढुंगी चौराहे की तरफ सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-मुकेश बोरा के दोनों घरों की कुर्की, सामान उठाकर कोतवाली ले गयी पुलिस