भारी बारिश के बीच उत्तराखंड के इन ज़िलो में एक और अलर्ट, चेतवानी जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग केंद्र ने रविवार को देहरादून समेत 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान शाम 5: 30 बजे तक जारी करके ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान उधमसिंह नगर चंपावत अल्मोड़ा नैनीताल जनपदों में कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा तथा वर्ष के तीव्र दौर होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है।
मौसम विभाग ने इस दौरान संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन चट्टानों के गिरने से राजमार्ग अवरुद्ध होने तथा निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति होने की संभावना जताते हुए पौड़ी चमोली बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बरसात तथा कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी वर्षा और तथा वर्षा के साथ तीव्र द्वौर होने का अलर्ट भी जारी किया है ।

Ad