डीज़ल पेट्रोल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी, अब हुआ इतना महंगा
दिल्ली। महंगाई की मार से बेहाल आम जनता पर तेल की बढ़ती कीमतों का लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है। रविवार को राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई। आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 50 पैसे और डीजल की कीमत में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रुपये 11 पैसे प्रति लीटर हो गई है।