कुमाऊं-हैवानियत, घर में घुसकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। घर में घुसकर बलात्कार करने वाले आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के महज 6 घण्टे में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को शनिवार जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार देर रात वादी द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी कि दिनांक 28-9-23 को दिन में करीब 3 बजे उसके पङोस के कमल काण्डपाल ने दवाई देने के बहाने घर पर आकर वादी की पत्नी के साथ बलात्कार कर जान से मारने की धमकी दी।

मामले कोतवाली पहुंचते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली बागेश्वर में अभियुक्त के खिलाफ 76/2023 धारा-376/506 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही पीड़ित का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण किया। जिसके पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में उक्त अभियोग की विवेचक व.उ.नि. खष्टी बिष्ट द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के महज 6 घन्टे के भीतर अभियुक्त कमल काण्डपाल पुत्र धर्मानन्द काण्डपाल निवासी गड़ियाचौरा कलियाबर्ग थाना कोतवाली बागेश्वर 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। शनिवार दिन में पुलिस अभियुक्त को जिला न्यायालय ले गई।

Ad