नैनीताल- अब यहां पर धधकी भीषण आग, घर में रखा सारा सामान खाक

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिला मुख्यालय नैनीताल में सोमवार की मध्य देर रात्रि फायर स्टेशन नैनीताल को सूचना प्राप्त हुई कि मल्लीताल बेकरी कम्पाउण्ड में भीषण आग लग गई है। सूचना प्राप्त पर शीघ्र ही एफओसी किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुँची जहां रिहायशी मकान के प्रथम तल पर भयानक आग लगी थी। घटना स्थल तक पहुंच मार्ग काफी संकरा होने के कारण अग्निशमन कर्मियों द्वारा बमुश्किल 4 होज पाइपों को फैलाकर कड़ी मशक्कत कर फायर टेंडरों से लगातार पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया।

इस दौरान आग से आवासीय मकान राम किशोर पुत्र नथु लाल का रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया। अग्निशमन दल की त्वरित कार्यवाही से मकान के भू तल एवं अन्य मकान को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना मे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इस दौरान अग्निशमन दल में किशोर उपाध्याय समेत प्रकाश कांडपाल, उमेश कुमार, अमरदीप सिंह, कश्मीर सिंह, जसवीर सिंह, मोहन सिंह, कुलदीप कुमार, दिनेश सिंह, रवि आर्य तथा मो. उमर तथा राजेंद्र सिंह मौजूद रहें।

Ad