हल्द्वानी में डीएम के जनमिलन दिवस में फेरबदल, अब इस दिन सुना करेंगी समस्याएं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। डीएम नैनीताल बुधवार के स्थान पर प्रत्येक गुरूवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जनमिलन कार्यक्रम होगा। प्रत्येेक शुक्रवार को विकास कार्यों क़ी समीक्षा और अधिकारियों के साथ जिले में चल रही योजनाओं को लेकर बैठक हल्द्वानी में करेंगी। शनिवार के दिन जिले के अंदर चल रही विकास कार्यों और अन्य शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करेंगी। जिलाधिकारी नैनीताल ने जन शिकायतों की सुनवाई के दिवसों में फेरबदल किया है, जिसके तहत सोमवार, मंगलवार और बुधवार का दिन नैनीताल के लिए आरक्षित किया गया है। गुरुवार हल्द्वानी कैंप में जन समस्याओं और शुक्रवार का दिन अधिकारियों के साथ मीटिंग के लिए आरक्षित किया गया है तथा शनिवार को जनपद में विकास कार्यों का निरीक्षण के लिए आरक्षित किया।  

Ad
यह भी पढ़ें 👉  अब्दुल मलिक के जमानत प्रार्थना पत्र पर हाईकोर्ट में दूसरे दिन भी हुई सुनवाई, एकलपीठ ने इस वजह से सुरक्षित रखा फैसला