एक झपकी में 6 लोग सो गए मौत की नींद, उत्तराखण्ड की फैमिली के साथ यूपी में दिल दहला देने वाला हादसा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक हादसों में करीब-करीब रोज़ाना ही कई लोगों की जान जा रही है। आज सुबह जहां देहरादून में एक कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी तो वहीं आज ही एक और हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया। लालकुआं का एक परिवार उत्तर प्रदेश के बलिया में हादसे का शिकार हो गया। जिसमें परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कार चालक को झपकी आने से स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक से टकरा गई जिसमें लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता निवासी एक ही परिवार के छह लोगों को मौत हो गई।

बताते चलें कि बिन्दुखत्ता वीआईपी गेट दुर्गापाल कालोनी निवासी सेंचुरी मिल कर्मी सोनू शाह (27) शुक्रवार शाम पत्नी पूजा देवी, पांच साल की पुत्री रुचिका, तीन साल के पुत्र दिव्यांशु, भाई रवि (21) बहन खुशी (12) के साथ अपने गांव गालिबपुर देवरिया बिशंभरपुर जा रहे थे। शनिवार रात करीब ढाई बजे वे गांव के निकट श्रीदत्तगंज पहुंचे ही थे कि चालक को झपकी आ गई, और कार अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे कार में सवार सभी छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रातः गश्त पर जा रहे श्रीदत्तगंज के प्रभारी निरीक्षक विपुल कुमार पांडेय ने क्षतिग्रस्त वाहन को देखा, जिसके बाद हादसे की जानकारी मिल सकी। पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की सांसे थम चुकी थीं।

Ad